रविवार को जीएसटी काउंसिल की 33वीं बैठक हुई जिसमें रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर 2 बड़े फैसले किए गए. बैठक में सस्ते मकानों पर जीएसटी 1% और नॉन पोर्टेबल मकानों पर जीएसटी की दरें 5% तय की गई. यह नया नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. सस्ते मकानों पर जीएसटी दर कम होने से कुमाऊं के हल्द्वानी, रानीखेत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, द्वाराहाट, रुद्रपुर, बाजपुर और काशीपुर आदि शहरों में मकान सस्ते हो जाएंगे. इस फैसले से कुमाऊं के लगभग 10 लाख परिवारों को फायदा होगा.
जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह भी तय किया गया कि जो भवन मेट्रो सिटी में हैं और जिनका कवर्ड एरिया 60 वर्ग मीटर हो तथा ऐसे आवासीय भवन जिनका कवर्ड एरिया 90 वर्ग मीटर हो और जो मेट्रो सिटी से बाहर हों ऐसे सभी भवन अफॉर्डेबल घरों की श्रेणी में आएंगे. इस बैठक में यह शर्त भी रखी गई कि इस प्रकार के आवासीय भवनों का मूल्य 40 लाख रुपए से अधिक ना हो. जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में हुए निर्णयों से मध्यम वर्ग के परिवारों को काफी फायदा मिलेगा. कुमाऊं के कई बड़े शहरों में अब पहले के मुकाबले सस्ते मकान उपलब्ध होंगे.
खेल विशेष: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चकलुवा से 11 बच्चों का चयन
खेल विशेष: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चकलुवा से 11 बच्चों का चयन चकलुवा: भगवती शाह खो-खो क्लब (देवीपुरा, चकलुवा) के 11 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए किया गया है। U14 बालिका वर्ग से हिना बिष्ट, तनीषा, भावना नेगी, बालक वर्ग से देव, शुभम बिष्ट, नितिन, U17 बालिका वर्ग से छाया और बालक वर्ग से कुणाल, जतिन, मनीष का चयन हुआ है। इसके अलावा U19 में कृष्णा ने भी जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अब ये सभी 17 अक्टूबर से देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता में शामिल होंगे। पिछले सप्ताह रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में हिना बिष्ट,छाया कृष्णा और खुशाल सिंह मेहरा ने खो-खो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर रा. उ. मा. विद्यालय देवीपुरा की पीटीआई कृष्णा बिष्ट, जागृति शिक्षा निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या लता बिष्ट, भगवती शाह खो-खो क्लब के अध्यक्ष ताराचंद, कोच राजेश बिष्ट, राहुल कुमटिया और नीलेश कुमटिया सहित विद्यालय परिवार और बच्चों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्...
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.