Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चकलुवा में गुलदार का आतंक: रतनपुर में मुकेश कन्याल के घर पहुंचकर किया कुत्ते पर हमला। देखें वीडियो

 चकलुवा में गुलदार का आतंक: रतनपुर में मुकेश कन्याल के घर पहुंचकर किया कुत्ते पर हमला। देखें वीडियो

कालाढूंगी व गदगदीया रेंज से सटे चकलुवा क्षेत्र की ग्राम सभाओं में इन दिनों गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन ग्रामीणों के पालतू जानवर और मवेशी गुलदार का शिकार बन रहे हैं। इस बीच रविवार रात को रतनपुर गांव में गुलदार ने मुकेश कन्याल के घर में बंधे कुत्ते पर हमला कर दिया।
Leopard Terror in Chakulua: Big Cat Attacks Mukesh Kanyal’s Pet Dog in Ratanpur Village


गुलदार के झपटने की आवाज सुनकर मुकेश कन्याल और उनके परिवार के सदस्य जाग गए। हल्ला मचाने पर गुलदार मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
ग्रामीण विक्की मेहरा ने बताया कि गुलदार अब तक कई कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है। ग्राम प्रधान आशा मेहरा ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
रेंजर जगदीश जोशी ने बताया कि गुलदार की गतिविधियों की निगरानी के लिए क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं।

मुकेश कन्याल के घर के आसपास ही नहीं, बल्कि रामपुर, विदारापुर, गुलजारपुरबंकी और रतनपुर गांवों में भी शाम होते ही गुलदार की दस्तक से दहशत फैल जाती है। वहीं नैनीताल के ऊंचाई वाले स्नोव्यू क्षेत्र में भी गुलदार के दिखने से लोग भयभीत हैं। सभासद जितेंद्र पांडे ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ