थाईलैंड में चल रही अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कालाढूंगी निवासी दीपक नेगी ने तीन मेडल जीतकर देश, राज्य के साथ ही क्षेत्र का एक बार फिर नाम रोशन किया है. दीपक ने त्रिकूट में रजत पदक, लंबीकूद और रिले रेस में कांस्य पदक अपने नाम किया है. दीपक इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड, जापान एवं कई अन्य देशों में भारत देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर ला चुके हैं.
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 18 देशों के लगभग 2 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. अपने देश के लिए मेडल जीत कर लाने पर उत्तराखंड के खेलमंत्री अरविंद पांडे ने भी दीपक को बधाई दी है. दीपक के बड़े भाई एवं खेल प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक नेगी वर्तमान में गुरुग्राम स्थित फॉर्टिस हेल्थ केयर में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 18 देशों के लगभग 2 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. अपने देश के लिए मेडल जीत कर लाने पर उत्तराखंड के खेलमंत्री अरविंद पांडे ने भी दीपक को बधाई दी है. दीपक के बड़े भाई एवं खेल प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक नेगी वर्तमान में गुरुग्राम स्थित फॉर्टिस हेल्थ केयर में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.