पिथौरागढ़ स्थित धारचूला के कालिका-खुम्ती मार्ग पर एक आल्टो कार खाई में गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक 14 साल के लड़के की अस्पताल पहुंचकर मौत हुई. हादसे में कार बुरी तरह से ध्वस्त हो गई. यह हादसा गुरुवार की शाम करीब 3 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी.
इस हादसे में बजानी गांव निवासी सैनिक मोहित तितियाल (23) पुत्र बसंत सिंह, बजानी निवासी केशव दत्त (24) पुत्र देवी दत्त, बजानी निवासी मनीष (16) पुत्र राजेंद्र की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं ग्रामीणों की मदद से घायल विनोद को खाई से निकालकर 108 एम्बुलेंस से धारचूला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन बजानी निवासी विनोद (14) पुत्र महेश लाल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
इस हादसे में बजानी गांव निवासी सैनिक मोहित तितियाल (23) पुत्र बसंत सिंह, बजानी निवासी केशव दत्त (24) पुत्र देवी दत्त, बजानी निवासी मनीष (16) पुत्र राजेंद्र की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं ग्रामीणों की मदद से घायल विनोद को खाई से निकालकर 108 एम्बुलेंस से धारचूला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन बजानी निवासी विनोद (14) पुत्र महेश लाल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.