रामनगर: नशेड़ी ने डंडे से पीटकर मां-बेटे को मौत के घाट उतारा. बहू की बहादुरी से आरोपी पकड़ा गया

बुधवार की रात गालीगलौज करने से रोकने पर एक नशेड़ी ने जोगीपुरा में घर के बाहर घूम रही महिला और उसके छोटे बेटे की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. महिला को बचाने के लिए आए पति और बड़े बेटे पर भी नशेड़ी ने जानलेवा हमला कर दिया. शोर सुनकर बाहर निकली साहसी बहू ने शराबी के डंडे को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा कब्जे में ले लिया है. मारने वाली महिला के बड़े बेटे दिनेश सिंह ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी सुनील मीणा भी मौके पर पहुंच गए. जोगीपुरा के रहने वाले वन निगम में तैनात दरोगा गंगा सिंह खेतवाल की पत्नी नंदी देवी (58) और उनका छोटा बेटा भूपेंद्र सिंह खेतवाल (30) बुधवार की रात घर के बाहर टहल रहे थे. तभी अचानक पड़ोस की कुटिया में रहने वाला विजय सैनी नशे की हालत में गालीगलौज कर रहा था. नंदी देवी द्वारा नशेड़ी को गालीगलौज करने से रोकने पर नशेड़ी ने पास में रखे डंडे से महिला के सिर पर कई प्रहार कर दिए. हमले में घायल नंदी देवी लहूलुहान होकर जमीन पर  गिर पड़ी. महिला का छोटा बेटा भूपेंद्र मां को बचाने के लिए दौड़ा तो नशेड़ी ने उसके सिर पर भी डंडे से वार करना शुरू कर दिया. इससे घायल होकर बेटा भी जमीन गिर पड़ा.
इस बीच महिला के बड़े बेटे दिनेश की पत्नी नीरू ने अपने पति से मां को खाना खाने के लिए बुला कर लाने को कहा. दिनेश बाहर मां को बुलाने के लिए निकला तो वहां का मंजर देख कर उसकी आंखें फटी रह गईं. उसकी मां और भाई सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े थे.दिनेश ने अंदर सो रहे अपने पिता को आवाज लगाई तो हमलावर ने दिनेश पर भी वार कर दिया. आवाज़ सुकर उनके पिता भी बाहर निकल आए लेकिन कातिल ने उनके सिर पर भी वार कर दिया. चीखपुकार की आवाज सुनकर दिनेश की पत्नी नीरू भी घर से बाहर निकल आई. साहसी बहू ने अपनी जान जोखिम में डालकर कातिल का डंडा पीछे से पकड़ लिया. बहू के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग भी वहां पर आ गए. पड़ोसियों ने आरोपी नशेड़ी की जमकर धुनाई की. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्यारोपी से वारदात में प्रयुक्त डंडा भी कब्जे में ले लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस का भी घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बाहर से आए लोगों का सत्यापन नहीं कर रही है. जिस कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. हालांकि पुलिस ने समझा- बुझाकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया. पुलिस ने महिला और उसके बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.

टिप्पणियाँ