कालाढूंगी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी. चंदन तस्कर गिरफ्तार.

कुछ दिन पहले ही कालाढूंगी स्थित जिम कॉर्बेट संग्रहालय परिसर से चंदन की लकड़ी चोरी होने का मामला सामने आया था जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच गया था. परिसर के अंदर से चोर रातों-रात चंदन का 40 वर्ष पुराना पेड़ काटकर अपने साथ ले गए थे. जिसकी भनक ना ही जिम कॉर्बेट संग्रहालय परिसर के कर्मियों को लगी और ना ही संग्रहालय के बाहर चेकिंग कर रही पुलिस को लगी जिसके बाद से प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे.
लेकिन अब पुलिस के हाथ चंदन की तस्करी के आरोपी आ चुके हैं. लगभग 8 दिन बाद पुलिस के हाथ तीन आरोपी लगे हैं जबकि दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी क्षेत्र के ही निवासी है इनमें से एक आरोपी यूपी के स्वार (रामपुर) का बताया जा रहा है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.

टिप्पणियाँ