कुछ दिन पहले ही कालाढूंगी स्थित जिम कॉर्बेट संग्रहालय परिसर से चंदन की लकड़ी चोरी होने का मामला सामने आया था जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच गया था. परिसर के अंदर से चोर रातों-रात चंदन का 40 वर्ष पुराना पेड़ काटकर अपने साथ ले गए थे. जिसकी भनक ना ही जिम कॉर्बेट संग्रहालय परिसर के कर्मियों को लगी और ना ही संग्रहालय के बाहर चेकिंग कर रही पुलिस को लगी जिसके बाद से प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे.
लेकिन अब पुलिस के हाथ चंदन की तस्करी के आरोपी आ चुके हैं. लगभग 8 दिन बाद पुलिस के हाथ तीन आरोपी लगे हैं जबकि दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी क्षेत्र के ही निवासी है इनमें से एक आरोपी यूपी के स्वार (रामपुर) का बताया जा रहा है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.
खेल विशेष: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चकलुवा से 11 बच्चों का चयन
खेल विशेष: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चकलुवा से 11 बच्चों का चयन चकलुवा: भगवती शाह खो-खो क्लब (देवीपुरा, चकलुवा) के 11 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए किया गया है। U14 बालिका वर्ग से हिना बिष्ट, तनीषा, भावना नेगी, बालक वर्ग से देव, शुभम बिष्ट, नितिन, U17 बालिका वर्ग से छाया और बालक वर्ग से कुणाल, जतिन, मनीष का चयन हुआ है। इसके अलावा U19 में कृष्णा ने भी जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अब ये सभी 17 अक्टूबर से देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता में शामिल होंगे। पिछले सप्ताह रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में हिना बिष्ट,छाया कृष्णा और खुशाल सिंह मेहरा ने खो-खो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर रा. उ. मा. विद्यालय देवीपुरा की पीटीआई कृष्णा बिष्ट, जागृति शिक्षा निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या लता बिष्ट, भगवती शाह खो-खो क्लब के अध्यक्ष ताराचंद, कोच राजेश बिष्ट, राहुल कुमटिया और नीलेश कुमटिया सहित विद्यालय परिवार और बच्चों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्...
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.