Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हल्द्वानी: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म. मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: शादी का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. युवक अब शादी करने से इनकार कर रहा है. इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है. पुलिस के अनुसार कठघरिया निवासी हरप्रीत सिंह चार साल पहले देहरादून स्थित एक शिक्षण संस्थान में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था.
वहीं हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र की एक युवती भी एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी. इसी बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. युवती का आरोप है कि हरप्रीत ने उससे शादी करने का वादा किया था. आरोप है कि युवक ने उसे झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. बाद में युवती ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने इनकार कर दिया. युवती जब युवक की इस हरकत से परेशान हो गई तब उसने थाने में पहुंच कर तहरीर दी. थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर हरप्रीत सिंह के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के आधार पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ