रामनगर: कपड़े सुखाने छत पर गई दो महिलाएं करंट की चपेट में आयी. एक की मौत

रामनगर क्षेत्र के ग्राम कानियां में बृहस्पतिवार की सुबह छत पर कपड़े सुखा रही दो महिलाएं अचानक करंट की चपेट में आ गईं. चीख पुकार मचाने पर परिजन जब छत की ओर भागे और एक महिला को बमुश्किल करंट की चपेट से छुड़ाया, जबकि दूसरी महिला तार में चिपक गई थी. जिसे बाद में परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया. देर शाम को परिजनों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
बृहस्पतिवार की सुबह ग्राम गंगोत्री विहार (कानियां) निवासी कैलाश चंद्र की पत्नी जानकी (36) अपनी ननद कमला जोशी के साथ छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी. इस दौरान दोनों महिलाएं पास से गुजरे रहे केबल के तार के करंट की चपेट में आ गए. चीख पुकार मचते ही कमला के पति रमेश चंद्र जोशी छत पर पहुंचे और उन्होंने जैसे-तैसे डंडे से मारकर कमला को छुड़ाया, लेकिन जानकी तार में ही चिपक गई जिसे वो बचा नहीं पाए. कुछ ही देर बाद अन्य लोग भी वहां पहुंचे और जानकी को चिकित्सालय लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक जानकी की पांच वर्षीय एक पुत्री प्रेरणा है जो अभी नर्सरी में पढ़ती है. उसके पति कैलाश का कानियां क्षेत्र में ही जनरल स्टोर है. जानकी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

टिप्पणियाँ