हल्द्वानी: एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष बने अभी हफ्ता भर भी नहीं हुआ कि रंगदारी करनी शुरू.

एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल धामी और चार लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी और उनके साथियों ने एक डायग्नोसिस सेंटर में घुसकर पैसा नहीं देने पर मैनेजर को धमकाने लगे, साथ ही कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. इतना ही नहीं छात्रनेताओं ने कर्मचारियों के हाथ पैर तोड़ने की धमकी भी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भोटिया पड़ाव स्थित डायग्नोसिस सेंटर के मैनेजर अभिषेक कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे एमबीपीजी कालेज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल धामी अपने साथी देवेंद्र नेगी, सुदर्शन परमार और अजय मेहरा के साथ सेंटर पर पहुंचे. मैनेजर का आरोप है कि छात्रनेताओं ने उनसे पैसे की मांग की. अभिषेक ने उनसे कहा कि वह सेंटर में नौकरी करता है वह अपनी सेलरी से 500 या एक हजार रुपये ही दे सकता है. आरोप है कि यह जवाब सुनने के बाद छात्रनेता उनपर भड़क गए. इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और हाथ पैर तोड़ने की धमकी देने लगे. उन्होंने वहां रखा लैपटॉप उठाकर एक कर्मचारी को मारने की भी कोशिश की. सेंटर के मैनेजर ने घटना की लिखित जानकारी कोतवाली पुलिस को दी और साथ ही घटना से एसपी सिटी को अवगत कराया. कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में चारों के खिलाफ धारा 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उनका कहना है कि किसी को भी गुंडागर्दी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

टिप्पणियाँ