हल्द्वानी: पत्नी से झगड़ा होने पर पति ने लगाई फांसी. पढ़िए पूरी खबर

रविवार की रात पत्नी से झगड़ा होने पर युवक ने कमरे में फांसी लगा ली. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. छह महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी.
हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में आदर्श कालोनी गली नंबर छह में रहने वाले योगेश सिंह थापा (22) पुत्र शेर बहादुर थापा ने रविवार की रात कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. पत्नी तनू ने उसे सुबह फंदे पर लटका देखा तो उसने जोर से शोर मचाया. जिसके बाद परिवार के सदस्य उसे तत्काल अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसी बीच मुखानी पुलिस मौके पर पहुंच गई. शेर बहादुर ने बताया कि योगेश एक दुकान में काम करता था. उसकी शादी इसी साल मार्च में हुई थी. उन्होंने यह भी बताया कि किसी बात को लेकर उसका पत्नी तनू से झगड़ा हुआ था. जिसके कारण योेगेश ने फांसी लगाकर जान दे दी.

टिप्पणियाँ