क्षेत्र प्रमुखों के 62 पदों के लिए 158 प्रत्याशियों के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला. जानिए कहां किसने मारी बाजी...

उत्तराखंड: हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में क्षेत्र प्रमुखों के 62 पदों पर चुनाव परिणाम की घोषणा की जा चुकी है. परिणाम आने के बाद से ही कहीं जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है तो कहीं मायूसी छाई हुई है.
89 विकास खंडों में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव घोषित किए गए थे. इनमें से 27 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध हो गए थे. इस हिसाब से बुधवार को 62 पदों पर मतदान हुआ. ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए कुल मिलाकर 148 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. वहीं ज्येष्ठ उप प्रमुखों के 62 पदों के लिए 162 प्रत्याशी मैदान में थे. इसी तरह कनिष्ठ उप प्रमुखों के 61 पदों के लिए 161 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए थे. इन चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा रहा.

नैनीताल जिले में कौन रहा ब्लॉक प्रमुख.
1- कोटाबाग: रवि कन्याल (निर्दलीय)
2- रामनगर: रेखा रावत (भाजपा)
3- हल्द्वानी: रूपा देवी (भाजपा)
4- भीमताल: हरीश सिंह बिष्ट (भाजपा -निर्विरोध)
5- धारी: आशा रानी (भाजपा)
6- बेतालघाट: आनंदी देवी (निर्दलीय)
7- ओखलकांडा: कमलेश कैड़ा (निर्दलीय)
8-  रामगढ़: पुष्पा नेगी (निर्दलीय)

यहां देखिए ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख की पूरी लिस्ट लिस्ट... https://drive.google.com/file/d/1-30V31zwfy3RsFYhyvAmxb28BzuSmrte/view?usp=drivesdk

टिप्पणियाँ