नैनीताल: उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की तरफ से शैले हाल में स्व. देवीलाल साह मेमोरियल स्मृति मिस्टर उत्तराखंड, मिस्टर कुमाऊं और मिस्टर नैनीताल शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता हुई. इसमें मिस्टर नैनीताल राजीव कुमार और मुन्ना बुधानी मिस्टर कुमाऊं का खिताब जीते.
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक संजीव आर्य द्वारा किया गया. मिस्टर उत्तराखंड के लिए 17, मिस्टर कुमाऊं के लिए 24, मिस्टर नैनीताल के लिए 14 और मैन फिजिक के लिए 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था. मिस्टर नैनीताल में राजीव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पार्थ सत्यवली द्वितीय और त्रिलोक सिंह तृतीय स्थान पर रहे. वहीं मिस्टर कुमाऊं में मुन्ना बुधानी ने पहले स्थान पर रहे जबकि राजीव कुमार ने दूसरे और शुभम मेहरा ने तीसरे स्थान पर रहे. आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में राज्य के 76 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पूर्व मिस्टर इंडिया लेखराज गुरंग, तेजेंदर सिंह एवं मिस्टर उत्तराखंड रहे हेम चंद्र और डॉ. मोहित सनवाल मौजूद रहे. आयोजक बृज साह एवं हरीश साह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति के खिलाफ भी जागरूक किया गया.
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक संजीव आर्य द्वारा किया गया. मिस्टर उत्तराखंड के लिए 17, मिस्टर कुमाऊं के लिए 24, मिस्टर नैनीताल के लिए 14 और मैन फिजिक के लिए 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था. मिस्टर नैनीताल में राजीव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पार्थ सत्यवली द्वितीय और त्रिलोक सिंह तृतीय स्थान पर रहे. वहीं मिस्टर कुमाऊं में मुन्ना बुधानी ने पहले स्थान पर रहे जबकि राजीव कुमार ने दूसरे और शुभम मेहरा ने तीसरे स्थान पर रहे. आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में राज्य के 76 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पूर्व मिस्टर इंडिया लेखराज गुरंग, तेजेंदर सिंह एवं मिस्टर उत्तराखंड रहे हेम चंद्र और डॉ. मोहित सनवाल मौजूद रहे. आयोजक बृज साह एवं हरीश साह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति के खिलाफ भी जागरूक किया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.