Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हल्द्वानी: स्टंट करने वाले बाइक सवारों पर पुलिस ने किया पहला केस दर्ज. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी में कोतवाली पुलिस ने स्टंट करने के मामले में जिले का पहला मुकदमा दर्ज किया है. शनिवार की रात भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी डिग्री कालेज के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक (यूके 06 एबी 3242) पर सवार तीन लोग फर्राटा भरते हुए आ रहे थे. तीनों ने युवकों ने हेलमेट भी नहीं लगाया था. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश लेकिन बाइक सवारों ने रफ्तार और तेज कर दी.
बाइक सवार युवक तेजी से काठगोदाम की तरफ भाग निकले. कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी की तहरीर पर धारा 336, 279 के तहत स्टंट का पहला मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एसएसपी सुनील कुमार मीणा और एसपी रचिता जुयाल के निर्देश पर हुई है. उच्चाधिकारियों द्वारा आदेश दिया गया है कि रात में यदि कोई बाइक सवार स्टंट करता हुआ पाया गया तो उसका चालान नहीं किया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही रामनगर के छोई में स्टंट के दौरान तीन युवकों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ