एसडीएम ने की स्टोन क्रशरों पर छापेमारी...

खान विभाग की टीम ने एसडीएम हरगिरी के नेतृत्व में क्षेत्र के ढिल्लन स्टोन क्रशर, पुरेवाल स्टोन क्रशर, मनशा स्टोन क्रशर, प्रकाश स्टोन क्रशर, गुरु हरराय स्टोन क्रशर पर छापा मारा और मौके पर मिले उपखनिज की नापजोख कर सभी क्रशरों के प्रपत्र, सीसीटीवी, रजिस्टर, धर्मकांटे आदि की जांच की. एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को क्षेत्र के पांच स्टोन क्रशर की जांच की गई है.
जल्द ही अन्य क्रशरों की भी जांच की जाएगी. मौके पर प्राप्त किए गए उपखनिज एवं अन्य मामलों का विभागीय स्तर पर मिलान किया जा रहा है. पूरे मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी. इस दौरान खान अधिकारी रवि नेगी, तहसीलदार पूनम पंत, राजस्व उपनिरीक्षक आरिफ हुसैन आदि मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ