भवाली (नैनीताल): शनिवार रात हल्द्वानी-अल्मोड़ा एनएच पर खुपी के पास एक कैंटर अचानक सड़क पर जंगली जानवर आने से अनियंत्रित हो गया जिसके बाद वह 100 फुट गहरी खाई में जा गिरा. चालक किशन ने कैंटर से कूदकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में किशन को हल्की चोटें आई हैं.
बागजाला गौलापार निवासी चालक किशन सिंह नेगी (42) कैंटर संख्या (यूके04 सीबी 3656) में हल्द्वानी से अल्मोड़ा सीमेंट और टाइल लेकर जा रहा था. इसी बीच सड़क पर अचानक जंगली सुअर आ गया. जिसको बचाने के चक्कर में कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में गिरने लगा. इस दौरान चालक किशन ने झाड़ियोें पर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. इस हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने वाहन चालक को बाहर निकाला और उसे प्राथमिक उपचार दिलाया.
बागजाला गौलापार निवासी चालक किशन सिंह नेगी (42) कैंटर संख्या (यूके04 सीबी 3656) में हल्द्वानी से अल्मोड़ा सीमेंट और टाइल लेकर जा रहा था. इसी बीच सड़क पर अचानक जंगली सुअर आ गया. जिसको बचाने के चक्कर में कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में गिरने लगा. इस दौरान चालक किशन ने झाड़ियोें पर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. इस हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने वाहन चालक को बाहर निकाला और उसे प्राथमिक उपचार दिलाया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.