हल्द्वानी: सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में मरीजों को भले ही पूरी सुविधाएं न मिल पा रही हो मगर एक जनवरी से इलाज जरूर महंगा हो जाएगा. ओपीडी के लिए पर्चा बनवाने के लिए एवज 23 रुपये की अब जगह 25 रुपये का शुल्क देना होगा.
बेस अस्पताल में यूजर चार्ज में दस प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है. एक जनवरी से बढ़ी हुई दरें लागू की जाएंगी. आपको बता दें कि नई दरें लागू करने को लेकर साफ्टवेयर अपडेट करने का काम शुरू हो गया है. इतना ही नहीं नई दरें लागू होने के साथ ही आवश्यक जांचों सहित प्राइवेट रूम का किराया भी बढ़ जाएगा. साथ ही भर्ती फीस भी बढ़ जाएगी.
बेस अस्पताल में यूजर चार्ज में दस प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है. एक जनवरी से बढ़ी हुई दरें लागू की जाएंगी. आपको बता दें कि नई दरें लागू करने को लेकर साफ्टवेयर अपडेट करने का काम शुरू हो गया है. इतना ही नहीं नई दरें लागू होने के साथ ही आवश्यक जांचों सहित प्राइवेट रूम का किराया भी बढ़ जाएगा. साथ ही भर्ती फीस भी बढ़ जाएगी.
जांचें पुरानी दरें संभावित नई दरें
पर्चा 23 25
एक्सरे 237 261
ईसीजी 237 261
अल्ट्रासाउंड 471 518
सीबीसी 165 182
लिपिड प्रोफाइल 271 298
एलएफटी 561 617
केएफटी 305 336
सीटी स्कैन 1888 2077
सीएमएस बेस अस्पताल के सीएमएस डॉ. हरीश लाल का कहना है कि प्रतिवर्ष दस प्रतिशत यूजर चार्ज बढ़ाए जाते हैं. यूजर चार्ज एक जनवरी से बढ़ाएं जाएंगे. यूजर चार्ज बढ़ने से पर्चा और जांचों की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.