बिग ब्रेकिंग: महाराष्ट्र में बीजेपी ने मारी बाजी. देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री, अजित पवार बने उप-मुख्यमंत्री.

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच भाजपा ने बाजी मारते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार बना ली है. आज सुबह देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली. वहीं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी के अजित पवार को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का सपना धरा रह गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार जी को बधाई. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए वे लगन से काम करेंगे.

टिप्पणियाँ