बस संख्या यूके 04पीए 1088 बुधवार रात बाजपुर गई हुई थी. बृहस्पतिवार सुबह सवारी भरकर यह बस दिल्ली के लिए रवाना हो गई. बस करीब सात बजे मुरादाबाद शहर में साई अस्पताल के पास पहुंची थी, इस दौरान अचानक बस के बायीं साइड का पिछला टायर निकल गया. बस की गति धीमी थी, चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस रोक ली. सूचना मिलने पर कार्यशाला से एक कर्मी को मुरादाबाद भेजा गया.
दोपहर बाद बस के टायर लगाने के बाद बस फिर से मार्ग पर जा सकी. चलती रोडवेज बस का अचानक पहिया निकलने की वजह से 20 यात्रियों की जान पर बन आई. इस हादसे के बाद सभी यात्री को पीछे से आ रही काशीपुर डिपो की दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई. इधर, डिपो से निकलने वाली बसों के आए दिन खराब होने की घटनाएं सामने आती रहती है. यात्रियों के लिए खटारा बसों में यात्रा करना जोखिम भरा साबित हो रहा है.
दोपहर बाद बस के टायर लगाने के बाद बस फिर से मार्ग पर जा सकी. चलती रोडवेज बस का अचानक पहिया निकलने की वजह से 20 यात्रियों की जान पर बन आई. इस हादसे के बाद सभी यात्री को पीछे से आ रही काशीपुर डिपो की दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई. इधर, डिपो से निकलने वाली बसों के आए दिन खराब होने की घटनाएं सामने आती रहती है. यात्रियों के लिए खटारा बसों में यात्रा करना जोखिम भरा साबित हो रहा है.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.