Jharkhand (दुमका):- पांच लाख इनामी नक्सली अपने गैंग सहित हथियार के साथ आत्मसर्मपण।
दुमका में आत्मसर्मपण नीति नई दिशा के तहत दुमका पुलिस की पहल पर दो पांच लाख इनामी नक्सली राजेन्द्र राय एवं रिमिल दा एवं तीन नक्सली छोटा श्यामल उर्फ संतु उर्फ श्याम देहरी एक लाख का ईनामी, हथियार के साथ किया समर्पण। बताया जाता कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के तहत नक्सल एवं उग्रवाद से जुड़े लोगों को आत्मसमर्पण कर उसे मुख्यधारा में जोड़ने के लिए एक सार्थक पहल किया जा रहा है ।
![]() |
Source: Pawan kr. mahto |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.