हल्द्वानी: एसएसपी द्वारा जारी हेल्पलाइन का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है. हेल्पलाइन पर मिली शिकायत से एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया गया है. वनभूलपुरा पुलिस ने हेल्पलाइन पर मिली जानकारी के आधार पर सब्जी विक्रेता को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने 4.2 ग्राम स्मैक बरामद किया है.
रविवार को वनभूलपुरा पुलिस ने हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर शनिबाजार रोड सार्वजनिक शौचालय के सामने इंदिरानगर निवासी फिरासत अंसारी उर्फ भैय्ये को 4.2 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा. मोबाइल पर सूचना मिलने पर आरोपी नशेड़ियों को स्मैक बेचता था. मंगलपड़ाव मंडी में आरोपी फिरासत ठेले पर सब्जी बेचता है. फिरासत का भाई रियासत दो बार स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. वर्तमान समय में भी रियासत जेल में सजा काट रहा है. किच्छा में रहने वाले समीर से यह दोनों भाई स्मैक खरीदते थे. गिरफ्तारी में वनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार सहित उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक संजीत कुमार, सिपाही मुन्ना सिंह और अमनदीप शामिल रहे. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बहुउद्देशीय भवन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हेल्पलाइन को अब तक 14 सूचनाएं मिल चुकी हैं. इनमें से आठ सूचनाओं पर पुलिस द्वारा अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इन नंबरों पर सूचित करे जनता
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत आम जनता से हेल्पलाइन नंबर 7519051905 और 9719291929 पर स्मैक, चरस और अवैध शराब के बारे में सूचना देने का अनुरोध किया है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
खेल विशेष: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चकलुवा से 11 बच्चों का चयन
खेल विशेष: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चकलुवा से 11 बच्चों का चयन चकलुवा: भगवती शाह खो-खो क्लब (देवीपुरा, चकलुवा) के 11 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए किया गया है। U14 बालिका वर्ग से हिना बिष्ट, तनीषा, भावना नेगी, बालक वर्ग से देव, शुभम बिष्ट, नितिन, U17 बालिका वर्ग से छाया और बालक वर्ग से कुणाल, जतिन, मनीष का चयन हुआ है। इसके अलावा U19 में कृष्णा ने भी जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अब ये सभी 17 अक्टूबर से देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता में शामिल होंगे। पिछले सप्ताह रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में हिना बिष्ट,छाया कृष्णा और खुशाल सिंह मेहरा ने खो-खो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर रा. उ. मा. विद्यालय देवीपुरा की पीटीआई कृष्णा बिष्ट, जागृति शिक्षा निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या लता बिष्ट, भगवती शाह खो-खो क्लब के अध्यक्ष ताराचंद, कोच राजेश बिष्ट, राहुल कुमटिया और नीलेश कुमटिया सहित विद्यालय परिवार और बच्चों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्...
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.