![]() |
Bill Gates and PM Narendra Modi |
देश में coronavirus को रोकने के लिए PM Narendra Modi द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर Microsoft के founder Bill Gates ने उनकी सराहना की है। Bill Gates ने PM Modi के लिए लिखा है कि मुझे खुशी है कि आपकी सरकार COVID-19 से निपटने में अपनी Exceptional digital capabilities का पूरी तरह से उपयोग कर रही है।
Microsoft संस्थापक ने अपने पत्र में लिखा कि हम आपके नेतृत्व, आप और आपकी सरकार द्वारा उठाए जा रहे active steps की सराहना करते हैं, जिसने corona संक्रमण की रफ्तार कम करने को लेकर विभिन्न उपाय किए हैं।
उन्होंने लिखा कि आपकी सरकार द्वारा National Lockdown को अपनाना, Quarantine करना, Isolation के लिए hotspot की पहचान करने के लिए परीक्षण बढ़ाना, स्वास्थ्य प्रणाली की प्रतिक्रिया को मजबूत करने जैसे कदम उठाना सराहनीय है। इसके अलावा health expenditure में वृद्धि कर स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना, शोध एवं विकास (R&D) और digital innovation को बढ़ावा देना भी तारीफ योग्य है।
Bill Gates ने पीएम को लिखा कि मुझे खुशी है कि आपकी सरकार COVID-19 से निपटने में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग कर रही है। उन्होंने लिखा कि आपकी सरकार द्वारा coronavirus tracking, contact tracing और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए Arogya Setu digital app लॉन्च करना सराहनीय है।
Microsoft संस्थापक ने लिखा कि मैं आपको सभी भारतीयों के लिए पर्याप्त social security सुनिश्चित करने की आवश्यकता के साथ स्वास्थ्य अनिवार्यता को संतुलित करते हुए देखने के लिए आभारी हूं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.