Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Coronavirus Update: तीन चौथाई झारखंड सुरक्षित, एक चौथाई में कोरोना, जानें कहां-कहां फैला संक्रमण



Coronavirus Update: तीन चौथाई झारखंड सुरक्षित, एक चौथाई में कोरोना, जानें कहां-कहां फैला संक्रमण


कोरोना वायरस महामारी ने झारखंड को भी बुरी तरह घेर लिया है। राज्‍य के 24 जिलों में से देखा जाए तो 6 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।  अब तक झारखंड में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है। हिंदपीढ़ी इलाके में अकेले 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि बोकारो में कुल 9 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं रांची के एक मरीज और बोकारो के गोमिया के एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब तक का निष्कर्ष देखा जाए तो कुल 28 कोरोना मरीजों में 2 ने अबतक जान गंवा दी है।

आंकड़े कुछ इस प्रकार है।
राँची- 14
बोकारो-09
हजारीबाग-02
कोडरमा-01
गिरीडीह -01
सिमडेगा-01
मृत्यु-02

झारखंड का मुख्य केंद्र बना राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी

Corona update Jharkhand
रांची: corona update
राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या में से देखा जाए तो आधे से ज्यादा अकेले राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी के हैं। बुधवार को 50 वर्षीय एक व्‍यक्ति में संक्रमण पाए जाने के बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 14 हो गई है। हिंदपीढ़ी में बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्‍या ने सरकार और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। हाई कोर्ट ने स्‍वयं इस मामले में संज्ञान लिया हैऔर साथ ही साथ बहरहाल इससे निपटने को ले सरकार सख्‍त हो गई है। जांच में सहयोग नहीं करने वालों के खिलाफ पुरजोर कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्‍या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। सरकार स्‍क्रीनिंग की जगह सीधे जांच पर फोकस कर रही है।

मुख्यमंत्री ने लैब और टेस्ट किट के लिए की स्वास्थ्य मंत्री से बात।

Jharkhand corona update
हेमंत सोरेन लैब्स और किट्स देखते हुए।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उनकी सीधी बात हुई है। राज्य में कोरोना से संबंधित जांच को और गति मिले, अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सक जांच कार्य कर सकें, इस निमित केंद्रीय मंत्री से लैब और टेस्ट किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है, जो कि कोरोना को मद्देनजर देख कर एक सही फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री बुधवार को मंत्रालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ