हल्द्वानी: विवेकानंद हॉस्पिटल के एमडी सहित 30 लोग क्वारंटीन. पढ़िए पूरा मामला...
हल्द्वानी: ऋषिकेश के एम्स में भर्ती हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र की एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. चूंकि महिला हल्द्वानी के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती थी. इसलिए वहां के एमडी डॉ. महेश शर्मा सहित 30 कर्मचारियों को आम्रपाली संस्थान में क्वारंटीन किया गया है. देर शाम कर्मचारियों के भी सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू हुई. एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल के करीब 30 कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि महिला को कोरोना संक्रमण कहां पर हुआ, यह बड़ा सवाल है. इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए स्वास्थ्य महकमा जुट गया है. एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत के अनुसार महिला को यह संक्रमण कहां पर हुई है, इस बारे अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. इस बारे में पता करने के पूरा प्रयास किया जा रहा है. विवेकानंद हास्पिटल के एमडी डॉ. महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हास्पिटल से किसी भी मरीज को नहीं हटाया गया है. अस्पताल प्रबंधन इस मामले में पूरी तरह सगज है. अस्पताल प्रशासन खुद अपने कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कराने के लिए आगे आया है. इस मामले में पूरा सहयोग किया जा रहा है.
ऋषिकेश एम्स में भर्ती लालकुआं की महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है. लालकुआं के सुभाष नगर निवासी महिला लंबे समय से ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्वस्थ चल रही हैं. उनका कई अस्पतालों में उपचार भी कराया गया. फायदा न होने पर उन्हें 22 अप्रैल को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया. सोमवार को बुखार की शिकायत पर महिला की जांच की गई तो मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
फिलहाल महिला के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. यहां उसके पति को क्वारंटीन किया गया है साथ ही उसका कोरोना टेस्ट भी कराया गया है. बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.