हॉटस्पॉट बनाये गए क्षेत्र में लोगो इच्छानुसार खाद्य सामग्री का प्रबंध करे प्रशासन
हमारा देश हमेशा से ही त्योहारों का देश रहा है. आपको बता दे की हाल ही में रमज़ान का महीना शुरू होने वाला है. इन दिनों जिस तरह से देश को लॉकडाउन किया गया है और लोगो को अपने अपने घरो में रुकने की सलाह दी गयी है. लोगो ने अपने अपने तरीके से त्योहारों को मनाया है. हल्द्वानी की बात करे तो इधर हाल ही में कई क्षेत्रों को कोरोना हॉटस्पॉट बनाया गया है. हॉटस्पॉट किये जाने की वजह से लोगो को थोड़ी परेशानियों का सामना तो जरूर ही करना पड़ सकता है लेकिन आपको बता दे की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने मंडलायुक्त डॉ. नीरज खैरवाल और पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था से बातचीत कर रमज़ान महीने में हल्द्वानी के हॉटस्पॉट बनभूलपुरा में लोगो को उनकी इच्छानुसार खानपान की सामग्री उपलब्ध करने की बात कही है।
27 अप्रैल से रमज़ान का महीना शुरू होने वाला है. इसको लेकर प्रेस में जारी ब्यान में कहा गया है की क्षेत्र में लोगो को कर्फ्यू के दौरान आवश्यक चीज़े जैसे की दूध राशन और दवाइयों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। लॉकडाउन के दौरान जिन लोगो को भोजन बाटने की इजाजत दी गयी है उन्हें व्यवस्था जारी रखने के निर्देश दिए है. ये आदेश जल्द ही नैनीताल जिले में जारी किये जायेंगे।
इसके अलावा इंदिरा हृदयेश ने कहा है की रमज़ान के महीने में जो भी छूट जाएगी उसका लोग नियमानुसार पालन करे. किसी भी तरह की अफवाहों और अफवाहे फ़ैलाने वालो से बचे. खुद को सुरक्षित रखने के लिए नियमो का पालन करे और देशभर में फ़ैल रहे इस संक्रमण को रोकने में मददगार साबित हो.

