ये मामला रामनगर के एक रिसोर्ट में क्वारंटीन हुवे हुवे एक युवक का है जिसने रिसोर्ट में ही पंखे से लटक कर अपनी जान देने की कोशिश की. हालांकि, वहा तैनात ने दरवाज़ा तोड़कर युवक को बचा लिया। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में पुलिस ने युवक पर मुक़दमा दर्ज़ कर उसे जेल भेजा गया.
छोई के रिसोर्ट में किया गया था क्वारंटीन
बताया जा रहा है की युवक तुमड़िया डैम मालधनचौड़ का निवासी है और वो राजस्थान में जेसीबी चलाता है. 31 मार्च को वह राजस्थान से अपने घर को आ रहा था. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने उसे एक अप्रैल छोई स्थित समसरा रिसोर्ट में क्वारंटीन कर दिया। इसके बाद वो लगातार अपने स्वस्थ होने का हवाला देकर घर जाने की जिद करता रहा.
युवक का कहना है की उसकी अभी नई शादी हुई है इसलिए उसे घर जाने दिया जाये या फिर उसकी पत्नी को उससे मिलने की इजाजत दी जाये. लॉक डाउन से परेशान होकर उसने दोपहर लगभग 12 बजे रिसोर्ट के कमरे में खुद की हत्या करने की कोशिश की जिसे जिसे वहा तैनात सिपाही मेहबूब अली ने बचा लिया।
अस्पताल में इलाज युवक को वहा से छुट्टी दे दी गयी। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया की युवक को रिसोर्ट के डीलक्स रूम में रखा गया था और उसे वहा बेहतर सुविधाएं भी दी जा रही थी. लेकिन आत्महत्या की कोशिश करने की वजह से युवक के ऊपर धरा 151 के तहत मुक़दमा दर्ज़ किया गया और एसडीएम कोर्ट में पेशी की गयी. एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने युवक को आत्महत्या करने की कोशिश के जुर्म में जेल भेज दिया।
क्वारंटीन की वजह से डिप्रेशन में आया युवक
आपकी जानकारी के लिए बता दे आत्महत्या की कोशिश करने वाला युवक डिप्रेशन में तहत और बार बार आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था. मंगलवार की दोपहर को उसने अचानक कमरे की कुंडी लगाकर गम्छे का फंदा बनाकर खुद लेने की कोशिश की. सिपाही ने तुरंत दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ डाला। युवक पंखे पर फंदे से लटकने ही वाला था कि सिपाही ने उसे रिजॉर्ट कर्मियों की मदद से उतारा और अस्पताल भिजवाया। रिजॉर्ट में 27 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
रिजॉर्ट में क्वारंटीन युवक को उम्मीद थी कि पीएम मोदी लॉकडाउन खोलने की घोषणा कर देंगे। पर लॉकडाउन के तीन मई तक बढ़ने की सूचना मिलते ही वह टूट गया। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि युवक इतना डिप्रेशन में था कि पहले तो वह शांत रहा और फिर उसने जान देने की ठान ली।
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.