Breaking
Naini News

Uttarakhand lockdown : प्रदेश में किया गया lockdown 2.0 लागू , 20 अप्रैल से मिलने वाली आंशिक राहतो के लिए बैठक

लॉकडाउन 2.0 प्रदेश में लागू 

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा Lockdown के दूसरे चरण की सूचना के बाद उत्तराखंड में केंद्र की गाइडलाइन्स को हूबहू तरीके से लागू कर दिया है.  इसके बाद अब सरकार का फोकस 20  अप्रैल को मिलने वाली आंशिक राहत पर है जिसके लिए उच्चा अधिकारियो को पूरा प्लान तैयार करने के आदेश दिए गए है.  
Lockdown 2.0



बता दे की प्रदेश में अंतरजनपदीय आवाजाही सहित व्यावसायिक और शैक्षणिक संस्थानों आदि को बंद रखने की व्यवस्था जारी रहेगी. इसके अलावा hotspot बनाये गए क्षेत्रों में सतर्कता को बढ़ा दिया गया है.  ग्रामीण इलाको में कृषि की गतिविधियों को जारी कर किसानो को अपना उत्पाद बेचने और सामान खरीदने की सहूलियत भी दी जाएगी। मनरेगा से सम्बंधित विभागों को भी कामकाज करने  निर्देशित कर दिया गया है. 

उत्तराखंड में नौ ज़िले ऐसे है जहा कोई भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं मिला है इसलिए केंद्रे की  मद्देनजर 20 अप्रैल के बाद इन जिलों में कई तरह की छूट दी जाएगी।  


मुख्यमंत्री आवास में होगी मंत्रिमंडल की बैठक 


आज मुख्यमंत्री आवास में मंत्रिमंडल की बैठक में 20  अप्रैल से मिलने वाली आंशिक राहत के बारे में चर्चा जाएगी. प्रदेश के नौ जिले जहा कोरोना संक्रमण का कोई भी केस सामने नहीं आया है उन्हें लेकर पूरी तरह आश्वस्त है की वहा पर लोगो को काफी राहत मिलेगी। हलाकि राज्य सरकार चाहे तो  इन जिलों में केंद्र की गाइडलाइन्स में आंशिक बदलाव कर सकती है. इस बैठक में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में हालत को नियंत्रित करने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। 

 hotspot क्षेत्रों में सख्ती के आदेश


 hotspot बनाये गए क्षेत्रों में निगरानी को लेकर भी निर्देश दिए गए है. इसके अंतरगत पुलिस विभाग को दिए गए निर्देशों में बताया गया है की अगर किसी क्षेत्रों में विरोध की कोई भी घटना सामने आती है तो उसका जवाब भी पूरी सख्ती के साथ दिया जायेगा। 



« Newer Older »