Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Uttarakhand Lockdown: बफर जोन में पुलिस का पहरा हुआ सख्त, गूगल मैप से ढूंढे जा रहे मरीज

 देहरादून में COVID-19 संक्रमण की दृष्टि से buffer zone घोषित किए गए क्षेत्रों में मरीजों को google maping के सहारे ढूंढा जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने google map के जरिये प्रारूप खींचा है। इससे शहर की 100 से अधिक colonies और बस्तियों के हजारों लोग इस दायरे में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग एक तरफ इनकी list तैयार कर रहा है तो वहीं, इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर screening भी शुरू कर दी गई है।

Uttarakhand Lockdown



शहर में जिन क्षेत्रों में जमाती और उनके संपर्क में आए अन्य लोग ज्यादा संख्या में Corona positive पाए गए हैं, उन colonies और बस्तियों को पुुलिस प्रशासन का पहरा है। भगत सिंह कॉलोनी, कारगी ग्रांट की मुस्लिम बस्ती, लक्खीबाग की मुस्लिम बस्ती और डोईवाला में केशवपुरी व झबरावला बस्ती शामिल हैं। इन सील कॉलोनियों को स्वास्थ्य विभाग ने hotspot घोषित किया हुआ है।

इन क्षेत्रों से जमात में गए या उनके संपर्क में आए लोगों को quarantine center भेजा गया है या hospital zमें भर्ती किया गया है। इन इलाकों के तमाम लोगों की screening कर sample जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही इनमें पुलिस का पहरा बैठाकर बाकी सभी को घरों में home quarantine रहने को कहा गया है।

इसके बाद अब इन क्षेत्रों के 7km की परिधि में आने वाले buffer zone में स्क्रीनिंग पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का जोर है। सात किलोमीटर के दायरे को जल्द कैसे चिन्हित किया जाए, इसके लिए काफी मंथन के बाद Google map का सहारा लिया गया।

Uttarakhand Lockdown


इसमें तमाम कॉलोनियों और बस्तियों के हजारों लोग दायरे में आ रहे हैं। कोरोना के Distt Nodel officer  Dr. Dinesh Chauhan ने बताया कि buffer zone में विभाग की लगभग 100 से अधिक टीमें screening में लगी हैं। जिनमें आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं।

घर-घर जाकर लोगों से खासी, जुकाम, तेज बुखार होने या उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री होने आदि के बारे में पूछा जा रहा है। जरूरत के हिसाब से किसी को hospital भेजा रहा है तो किसी को दवा दी जा रही है और किसी को घर में home quarantine रहने की सलाह दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ