नैनीताल: जिले में एक ही दिन में 85 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

नैनीताल: जिले में एक ही दिन में 85 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


हल्द्वानी: शुक्रवार को नैनीताल जिले में एक बार फिर से कोरोना बम फटने से दहशत और बढ़ गई. आपको बता दें कि मार्च से मई के बीच एक ही दिन में सर्वाधिक 85 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें से बुधवार को मुंबई से ट्रेन में आए प्रवासियों में 80 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जबकि दो नैनीताल और तीन रामनगर में पाजिटिव पाए गए हैं. बुधवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक नगर टर्मिनल से 1700 प्रवासी श्रमिक लालकुआं पहुंचे थे.
नैनीताल: जिले में एक ही दिन में 85 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा और नैनीताल के 319 लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे. शुक्रवार देर शाम सभी की रिपोर्ट आ गई. एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट में 80 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि नैनीताल में क्वारंटीन सेंटर में रखे गए दो और रामनगर में दो लोगों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आए हैं. इसी के साथ जिले में शुक्रवार को सर्वाधिक 85 पाजिटिव केस सामने आए हैं.
डॉ. पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्के लक्षण और बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों को मोतीनगर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा. और अगर किसी में अगर गंभीर लक्षण हुए तो उनको एसटीएच भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले के 33 क्वारंटीन सेंटर में 902 लोगों को रखा गया है.

टिप्पणियाँ