नैनीताल: भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच शराब की लाइन में खड़े रहे लोग. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
नैनीताल: पूरे दिन शराब खरीदने के लिए नैनीताल के माल रोड में लंबी कतार देखने को मिली. हद तो तब हो गई जब तेज बारिश और ओले गिरने के बाद भी लोग अपनी जगह से नहीं हिले. इस दौरान पुलिस ने भी व्यवस्था बनाने में सहयोग किया. मंगलवार की सुबह दुकान खुलते ही नैनीताल के मालरोड में शराब की दुकान के बाहर लोगों की लंबी कतार लग गई. लोगों की कतार शराब की दुकान से तल्लीताल रिक्शा स्टेशन तक पहुंच गई.
इस बीच दिन में तेज बारिश और ओले गिरने लगे जिसके बाद लोग घर से बाहर नहीं निकले. वहीं शराब की दुकान के बाहर लाइन वैसी ही रही और शराब के शौकीनों के कदम अपनी जगह से नहीं हिले. भारी ओलावृष्टि के बाद भी लंबी कतार में लोग घंटों तक इंतजार करते नजर आए. पुलिस निगरानी में शाम तक शराब की बिक्री पूरे नियमों के साथ की गई. एसडीएम विनोद कुमार और सीओ विजय थापा मौके पर व्यवस्था का जायजा लेते रहे. इस दौरान एसओ विजय मेहता, एसआई दिलीप कुमार, एसआई दीपक बिष्ट, एसआई सोनू बाफिला, शिवराज राणा आदि मौजूद रहे.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.