कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी के बाद अब खुद सतपाल महाराज और साथ ही 23 लोग कोरोना पॉजिटिव.
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी के बाद अब उनके परिवार और स्टाफ के 23 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सतपाल महाराज के बेटे, बहुएं और पांच साल के पोते में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि उनके बड़े बेटे का सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा जा रहा है. सतपाल महाराज के परिवार के सदस्यों सहित उनके आवास में काम करने वाले 41 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. बीते शनिवार को उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी, पूर्व मंत्री अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज और उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही आवास में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री महाराज, उनके छोटे बेटे सुयश, बड़ी बहू आराध्य, छोटी बहू मोहिनी, पांच साल के पोते श्रेयांश में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि महाराज के बड़े बेटे श्रद्धेय का सैंपल दोबारा से जांच के लिए भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं, महाराज के आवास में काम करने वाले 18 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण मिला है. सतपाल महाराज और उनके परिवार के लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. रविवार सुबह ही महाराज की पत्नी अमृता रावत को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. अब आज दोपहर में महाराज और अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. जिसके बाद सतपाल महाराज समेत अन्यों को भी एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व उनके परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नगर निगम की टीम ने रविवार को सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास और आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया. साथ ही कर्मचारियों ने पूरे क्षेत्र में एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिड़काव किया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.