Breaking
Naini News

रामनगर: कोविड सेंटर से भागा कोरोना पॉजिटिव मरीज. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

रामनगर: कोविड सेंटर से भागा कोरोना पॉजिटिव मरीज. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में कोविड सेंटर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भाग गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. पीपीई किट पहनकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम द्वारा उसे तीन घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया जिसके बाद उसे कोविड सेंटर में भर्ती कराया. वहीं इस कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार के सात लोगों को प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया है.
रामनगर: कोविड सेंटर से भागा कोरोना पॉजिटिव मरीज. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
यह मामला बृहस्पतिवार का है. कोतवाल रवि कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ शनिवार को धारा 307, 270, 271, 188 व 51 आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 26 मई को तुमड़िया डैम निवासी युवक दिल्ली से रामनगर आया था. 27 मई के दिन समसारा रिजॉर्ट में उसे क्वारंटीन कर उसका सैंपल भेजा गया था. 31 मई को रिपोर्ट आने पर वह कोरोना पॉजिटिव निकला. कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद युवक को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा था. बृहस्पतिवार को वह रिजॉर्ट की दीवार फांदकर भाग गया. इसके बाद वह रामनगर डिग्री कॉलेज पहुंचकर उसने अपने एक मित्र से बाइक ली. जिसके बाद वह युवक तुमड़िया डैम मालधन पहुंचा गया. प्रशासन को जैसे ही उसके भागने का पता चला तो हड़कंप मच गया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने युवक को घर से बरामद कर लिया.
« Newer Older »