हल्द्वानी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के घर पुलिस पहुंचने पर चर्चाओं ने पकड़ा जोर. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
हल्द्वानी: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के कोरोनाग्रस्त होने की खबर आने के दूसरे दिन ही पुलिस फोर्स भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के आवास पर पहुंच गई. जिसके बाद तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं. हालांकि विधायक के बेटे और प्रतिनिधि विकास भगत और सीओ शांतनु पाराशर ने स्पष्ट किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को बुलाया गया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मुलाकात करने के लिए हर रोज लोग आते हैं. विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग अपनी गाड़ियां भी परिसर के अंदर ले जाते हैं. परिसर में बच्चे गाड़ियों को छूते हैं. जिस वजह से किसी बच्चे को भी संक्रमण हो सकता है. विकास भगत के अनुसार उन्होंने सीओ शांतनु पाराशर को फोन कर पुलिस फोर्स लगाने का अनुरोध किया था ताकि परिसर से वाहनों को दूर रखा जा सके. दूसरी तरफ, सोमवार दोपहर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के निवास पर पुलिस फोर्स पहुंची तो अफवाह फैलने लगी कि किसी को क्वारंटीन किया जा सकता है. हालांकि विधायक प्रतिनिधि ने साफ किया कि यहां किसी को संक्रमण नहीं है और न ही किसी को क्वारंटीन किया गया है. पुलिस यहां सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए आई थी. वहीं सीओ का भी कहना था कि पुलिस लोगों को जागरूक कराने के लिए गई थी.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.