गैस सिलिंडरों में घोटाला. कम पाई गई गैस, शहर वासियों ने किया पकड़ा.
हल्द्वानी: गैस सिलिंडरों में घोटालों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई लोगों की शिकायत है कि एक सिलेंडर में दो-दो किलोग्राम तक गैस कम आ रही है. सोमवार को कुछ जागरूक लोगों ने आवाज उठाते हुए घटतौली पकड़ी मगर बांट माप और पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि दोनों ही विभाग एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ते नजर आए. राजपुरा क्षेत्र में लोगों ने सोमवार को इंडेन गैस से भरी गाड़ी से सिलिंडर लिया. सिलिंडर की तौल कराई गई तो सिलिंडर में करीब दो किलोग्राम गैस कम पाई गई. इस दौरान कांग्रेसी नेता हेमंत साहू भी वहां पहुंच गए. उन्होंने दो और सिलिंडर तुलवाये तो इनमें भी गैस कम पाई गई. सिटी मजिस्ट्रेट और पूर्ति विभाग के अधिकारियों से घटतौली की शिकायत की गई लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया.
वहीं, बांट माप निरीक्षक शांति भंडारी का कहना है कि उनके पास एक दरोगा का फोन आया था, लेकिन जब तक वह मौके पर पहुंचती तब तक पुलिस और पूर्ति विभाग ने गाड़ी को छोड़ दिया था. उधर, डीएसओ मनोज कुमार वर्मन ने कहा कि घटतौली की जांच करना बांट माप विभाग का काम है.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.