हल्द्वानी: स्माइल टीम द्वारा लापता किशोरी बरामद. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
हल्द्वानी: एक साल से लापता किशोरी को स्माइल टीम ने बरेली में प्रेमी के घर से बरामद कर लिया. किशोरी का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. छह दिन पहले किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है. पुलिस के अनुसार बरेली के गिरधरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पिता ने 11 नवंबर 2019 को मुखानी थाने में अपनी बेटी का अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई. पिता ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी हरिपुर नायक में रहती थी. एसएसपी ने किशोरी का कहीं पता नहीं चलने पर स्माइल टीम को किशोरी को ढूंढने की जानकारी दी. टीम में शामिल उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा, सिपाही हरजीत और रिजवान ने किशोरी को ढूंढ लिया.
उन्होंने छानबीन करते हुए बरेली के आंवला सिरोली निवासी प्रेमनंदन के घर से किशोरी को बरामद कर लिया. पता चला कि किशोरी ने छह दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया है. इस मामले में प्रेमनंदन के खिलाफ धारा 366ए, 376, पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. पुलिस ने किशोरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.