उत्तराखंड: युवा कर लें खुद को तैयार. नए साल में पुलिस विभाग में खुलने जा रहा है नौकरियों का पिटारा...
उत्तराखंड: युवा कर लें खुद को तैयार. नए साल में पुलिस विभाग में खुलने जा रहा है नौकरियों का पिटारा...
उत्तराखंड पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक युवा खुद को तैयार करना शुरू कर दें. पुलिस विभाग नए साल में युवाओं को भर्ती होने का मौका देने जा रहा है. पुलिस में डेढ़ हजार सिपाहियों की भर्ती होनी है. साथ ही पुलिस मुख्यालय 50 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की तैयारियां भी कर रहा है.
पुलिस मुख्यालय ने पिछले दिनों 35 हेड कांस्टेबलों को सब इंस्पेक्टर विशेष श्रेणी पद पर पदोन्नत किया था. इसके बाद करीब 250 सिपाहियों की पदोन्नति की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. पुलिस मुख्यालय के कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इन सिपाहियों का प्रमोशन भी हेड कांस्टेबल पद पर किया जाएगा. इसके बाद से पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां शुरू हो जाएंगी.
आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि 1500 सिपाहियों की भर्ती की जानी है. विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. नए साल से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.
इसके साथ ही विभिन्न प्रक्रियाओं के तहत सब इंस्पेक्टर के पद भी भरे जाने हैं. इनमें सीधी भर्ती के तहत 50 सब इंस्पेक्टर भर्ती होने हैं. कांस्टेबल भर्ती के साथ-साथ ही यह प्रक्रिया भी शुरू होने की संभावना है.
पुलिस विभाग में भर्ती प्रमोशन प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है. आईजी कार्मिक ने बताया कि इस संबंध में शासन और उच्चाधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि सभी काम जल्द से जल्द पूरे किए जाएं. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि उत्तराखंड पुलिस से जोड़ने के लिए वह खुद को तैयार करें. युवाओं को शारीरिक दक्षता और परीक्षा दोनों के लिए तैयार रहना होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.