यूपी के सीएम योगी पहुंचे उत्तराखंड. बोले उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों का अब किसी तरह का विवाद नहीं. पढ़िए पूरी खबर...
उत्तराखंड: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों को लेकर अब कोई विवाद नहीं है. यदि कुछ मसले रह भी गए होंगे तो दोनों सरकारें बैठकर उनका समाधान निकाल लेंगी. रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम पहुंचे थे. सोमवार को लगातार बर्फबारी होने के कारण वह बदरीनाथ धाम नहीं जा सके. इस बीच योगी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. योगी ने दोनों राज्यों के बीच परिसंपत्ति विवाद के मसले पर कहा कि तकरीबन सभी मुख्य विवादों को हम सुलझा चुके हैं.
हरिद्वार में अलकनंदा अतिथि गृह का मामला न्यायालय में चल रहा था. दोनों सरकारों के बीच सहमति बनने के बाद हमने तय किया कि अतिथि गृह उत्तराखंड सरकार को देंगे. उसके पास स्थित भूमि पर उत्तर प्रदेश का नया अतिथि गृह बनाया जा रहा है. यह अतिथि गृह दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसका शुभारंभ कुंभ से पहले कर दिया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि बदरीनाथ धाम में भी उत्तर प्रदेश सरकार का अतिथि गृह बनाया जा रहा है. मौसम अनुकूल होगा तो वह बदरीनाथ धाम जाकर अतिथि गृह का शिलान्यास किया जाएगा. योगी ने केदारनाथ धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार यहां बहुत बेहतर कार्य कर रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि बदरीनाथ धाम में भी उत्तर प्रदेश सरकार का अतिथि गृह बनाया जा रहा है. मौसम अनुकूल होगा तो वह बदरीनाथ धाम जाकर अतिथि गृह का शिलान्यास किया जाएगा. योगी ने केदारनाथ धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार यहां बहुत बेहतर कार्य कर रही है.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.