हल्द्वानी: भीख मांगते मिला मुरादाबाद का नाबालिक. बेटे को देख पिता के निकले आंसू. पुलिस ने पिता को संग भेजा घर...

हल्द्वानी: भीख मांगते मिला मुरादाबाद का नाबालिक. बेटे को देख पिता के निकले आंसू. पुलिस ने पिता को संग भेजा घर...




हल्द्वानी: मंगलवार को मुरादाबाद का किशोर बनभूलपुरा पुुलिस को रेलवे बाजार में घूमते हुए मिला. लोगों का कहना है बताया कि किशोर को भीख मांगते देखा था. पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर मुरादाबाद से पहुंचे किशोर के पिता उसे अपने साथ घर वापस ले गए. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को एक नाबालिग रेलवे बाजार में भीख मांग रहा था. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे से उसके बारे में जानकारी ली. उसने बताया कि लॉक डाउन की वजह से वह अपने परिजनों से बिछड़ गया था.
हल्द्वानी: भीख मांगते मिला मुरादाबाद का नाबालिक. बेटे को देख पिता के निकले आंसू. पुलिस ने पिता को संग भेजा घर...

छानबीन के दौरान पुलिस ने बुधवार को पता लगाया कि बच्चा मुरादाबाद के मिलक थाना क्षेत्र निवासी है. पुलिस ने बच्चे के पिता से संपर्क करने की कोशिश की. जिसके बाद उसके पिता हल्द्वानी पहुंचे. बच्चे ने पिता को देखते ही पहचान लिया. बेटे को देख पिता कि आंखें भर आईं. पुलिस ने बच्चे को पिता के सौंप दिया.

टिप्पणियाँ