नैनीताल: प्रेम प्रसंग के चलते दो पक्षों के बीच हुआ विवाद.
नैनीताल: 31 दिसंबर की रात नगर के तल्लीताल क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ा तो मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. जिसके बाद एक पक्ष ने तल्लीताल थाने में शिकायत दर्ज की है.
पुलिस के अनुसार तल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक ने शराब के नशे में पड़ोस की युवती के परिजनों से युवती को घर से घर से भगा ले जाने की बात कह दी. युवती के परिजनों ने युवक को समझाया, लेकिन युवक नहीं माना. जिसके बाद युवक व युवती के परिजनों में झड़प हो गई.
देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. जिसके बाद लड़की के परिजन शिकायत लेकर तल्लीताल थाने में पहुंच गए. एसओ विजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती के परिजनों ने शिकायत पत्र दिया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.