कालाढूंगी: कालाढूंगी में हुई टैक्सी लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में...

कालाढूंगी: कालाढूंगी में हुई टैक्सी लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में...




कालाढूंगी: यूपी के बदमाशों ने हरिद्वार से नैनीताल के लिए बुकिंग कर लाई गई कार को शनिवार की रात कालाढूंगी क्षेत्र में लूट लिया था. उन्होंने चालक पर फायर भी किया, लेकिन वह भाग निकला और बाल-बाल बच गया. हालांकि अधिक देर तक बदमाशों की चालाकी नहीं चली. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पांच लुटेरों को हल्द्वानी के अलंकार होटल से गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से लूटी गई कार, नगदी और दो तमंचे बरामद किए हैं. घटना का खुलासा करने वाली टीम को महानिरीक्षक कुमाऊं ने 5000 और एसएसपी ने 2500 रुपये इनाम की घोषणा की है.
पाटी (चंपावत) निवासी नारायण सिंह ने कालाढूंगी पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा था कि वह 24 अप्रैल रात 8:30 बजे अपनी टैक्सी संख्या न0 यूके 08 टीए 7527 से पांच यात्रियों को कचहरी रोशनाबाद हरिद्वार से नैनीताल के लिए चला था. रात करीब साढ़े 11 बजे कालाढूंगी तिराहे से करीब सात–आठ किलोमीटर दूर जैसे ही वह नैनीताल की ओर गया तो टैक्सी सवार दो लोगों ने पेशाब करने के लिए उससे गाड़ी को रुकवा दिया. गाड़ी रुकने पर उसे दो रस्सी से पीछे से बांधने लगे. अन्य व्यक्ति ने पर्स, मोबाइल छीन लिया. उसके बाद उस पर तमंचे से पहला फायर किया लेकिन वह मिस हो गया. वह दो युवकों को धक्का देकर जंगल की तरफ भागने लगा. तभी पीछे से इन लोगों ने फिर से फायर कर दिया. गोली लगने से वह बाल-बाल बच गया और भागने में कामयाब हुआ. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.
एसएसपी ने जांच में एसओजी समेत पुलिस की छह टीमों को खुलासे के लिए लगाया. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को पुलिस ने गाड़ी में लगे जीपीएस की मदद से लूट के पांच आरोपियों को अलंकार होटल हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने अपना नाम टेक चंद्र निवासी भूड़ा थाना हजरतनगर गढी मुरादाबाद, सोनू निवासी उदयपुरी दिलारी मुरादाबाद, सचिन सागर निवासी मोतीनगर संभल, अरविंद निवासी दिलारी मुरादाबाद और रंजीत निवासी टांडा रामपुर बताया है.
इनके पास से पुलिस ने 15800 रुपये नकद, लूटी गई कार और दो तंमचे, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़ने वाली टीम में एसओ दिनेश नाथ महंत, एसआई भूपाल राम, गगनदीप सिंह, जगवीर सिंह, मोहन चंद्र, चंद्र प्रकाश, एसओजी से वीरेंद्र चौहान, कुंदन कठायत और अमित देवरानी शामिल रहे.
कालाढूंगी: कालाढूंगी में हुई टैक्सी लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में...


कार लूट के पांचों आरोपी रविवार रात को गेहूं का ट्रक लूटने की की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी लूटी गई कार का प्रयोग गेहूं का ट्रक लूटने के लिए करने वाले थे. रविवार रात को इन बदमाशों कि योजना गेहूं का ट्रक लूटने की थी.

टिप्पणियाँ