भीमताल, सातताल की वादियां हुईं सूनी, पर्यटन कारोबारियों के सामने रोजी रोटी का संकट.

भीमताल, सातताल की वादियां हुईं सूनी, पर्यटन कारोबारियों के सामने रोजी रोटी का संकट.




नैनीताल (भवाली): साहसिक पर्यटन, नौकायन और सुकून के लिए पहचाने जाने वाले भीमताल, नौकुचियाताल और सातताल की वादियां कोविड कर्फ्यू के चलते इस दिनों वीरान हैं. चारों और सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना महामारी के कारण पर्यटक गतिविधियां ठप होने की वजह से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.
नैनीताल, भीमताल, सातताल और नौकुचियाताल के पर्यटन स्थलों में हर साल हजारों सैलानी घूमने के लिए आते हैं. लेकिन पिछले साल से कोरोना के चलते सैलानियों के नहीं आने से पर्यटन कारोबार चौपट हो गया है. हर रोज कमाकर खाने वाले सैकड़ों परिवार इस बीच बेरोजगार हैं. लेकिन अभी तक किसी ने उनकी सुध तक नहीं ली. कई कारोबारी बैंक से लिए ऋण की किस्त जमा न कर पाने से परेशान हैं.
भीमताल, सातताल की वादियां हुईं सूनी, पर्यटन कारोबारियों के सामने रोजी रोटी का संकट.

कोरोना महामारी के चलते नाव चालक, रेस्टोरेंट्स कर्मी, वाहन चालक जैसे कई व्यापारी जो सीजन में काम करके अपनी आजीविका चलाते थे. इस समय सब काफी परेशान हैं.

टिप्पणियाँ