चकलुवा में सब जूनियर खो खो खिलाड़ियों का चयन 25 को
झारखंड रांची में आयोजन होने वाली 34 वीं सब जूनियर बालक बालिका खो-खो चैंपियनशिप की 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक होने वाली है,
जिसके लिए उत्तराखंड में सब जूनियर स्टेट खो खो चैंपियनशिप का आयोजन पौड़ी गढ़वाल में किया जा रहा है जो कि 15 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 मे किया जाएगा जिसके चलते नैनीताल टीम का चयन 25 अगस्त 9 बजे से राजकीय उच्चतम मध्य विद्यालय देवीपुरा चकलुवा कालाढूंगी में किया जाना है। अतः सभी इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ अपना आधार कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र लेकर आएं । आयु की गणना 02/10/2024 के बाद से की जाएगी BMI 215 से कम होना चाहिए इसकी जानकारी उत्तरांचल क्षेत्र खो खो के संघ महासचिव रजत शर्मा द्वारा दी गई।
(अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं)। राजेश बिष्ट +91 99177 72754
नीलेश कुमटिया 7060115211
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.