अब घर बैठे मिलेगा कैंची धाम का प्रसाद
बाबा नीब करौरी महाराज के भक्त देशभर में बड़ी संख्या में मौजूद हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचकर आशीर्वाद और प्रसाद प्राप्त करते हैं। हालांकि, अब वे लोग भी प्रसाद पा सकेंगे जो किसी कारणवश धाम तक नहीं आ पाते। भारतीय डाक विभाग जल्द ही “प्रसादम योजना” के तहत कैंची धाम का प्रसाद भक्तों के घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है।
इसके लिए डाक विभाग ने पर्यटन विभाग से कैंची धाम के पास एक कमरे की मांग की है, जहां प्रसाद की पैकिंग की जाएगी। योजना के तहत प्रसाद के साथ बाबा को प्रिय माने जाने वाले कंबल, लॉकेट और प्रतिमाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
डाक विभाग का कहना है कि प्रसाद स्पीड पोस्ट और पार्सल सेवा के माध्यम से देश के किसी भी राज्य तक भेजा जाएगा। इसके लिए भक्त कॉल करके आर्डर कर सकेंगे और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी दी जाएगी। पैकेट की पैकिंग मजबूत होगी ताकि प्रसाद सुरक्षित पहुंचे। नैनीताल डाकघर से पैकेट देहरादून भेजे जाएंगे और वहां से हवाई मार्ग से अलग-अलग राज्यों तक पहुंचेंगे।
धाम की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। साधारण दिनों में प्रतिदिन एक से डेढ़ हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं, जबकि सप्ताहांत में यह संख्या दो हजार तक पहुंच जाती है। स्थापना दिवस (15 जून) पर तो लाखों भक्त एक साथ कैंची धाम में दर्शन के लिए उमड़ते हैं।
फिलहाल प्रसाद के डिब्बे का आकार और मूल्य तय नहीं हुआ है। यह निर्णय पर्यटन विभाग से कक्ष मिलने के बाद ही किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.