कोटाबाग क्षेत्र के गुरूणी नाले में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। पतलिया निवासी तीन युवक—दीपक रस्तोगी, दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट—एक बोलेरा गाड़ी में बैठकर नाला पार कर रहे थे। तेज बहाव के कारण बोलेरा वाहन सहित तीनों युवक नाले में बह गए।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय युवाओं ने मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, तीसरे युवक दीपक रस्तोगी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुँचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। स्थानीय लोग, ग्रामीण और रेस्क्यू दल लगातार दीपक रस्तोगी की तलाश कर रहे हैं।
इस हादसे से पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से नालों और तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.