जीत के बाद मोदी ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित. 2024 से पहले देशवासियों को ऊंचाई पर ले जाना है- मोदी

रुझानों से यह साफ हो गया है कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. पीएम मोदी को 2014 के मुकाबले इस बार जनता का और अधिक प्यार मिला है. पीएम मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे, भाजपा अध्‍यक्ष ने फूलों का गुलदस्‍ता देकर पीएम का स्‍वागत किया. भाजपा मुख्‍यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज देश की कोटी-कोटी नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया. मैं देश के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुका कर नमन करता हूं. लोकतंत्र के इतिहास में यह सबसे बड़ी घटना है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ. पीएम का कहना है कि यह चुनाव के भारत के उज्‍जवल भविष्‍य की गारंटी है. जनता जनार्दन ने कृष्‍ण के रूप को स्‍वीकार कर लिया है. पीएम ने चुनाव को उत्‍तम तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग का बधाई दी.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर जिन लोगों ने बलिदान दिया है और जो लोग घायल हुए हैं उनके पारिवारजनों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव के दौरान मैं पहले दिन से ही कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल या कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है और ना ही कोई नेता लड़ रहा है. बल्कि यह चुनाव देश की जनता लड़ रही है. पीएम  कहना है की आज कोई विजयी हुआ है तो हिन्दुस्तान विजयी हुआ है. लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता-जनार्दन विजयी हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद इतने चुनाव हुए हैं लेकिन सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ है और वो भी 40-42 डिग्री गर्मी के बीच. ये अपने आप में भारत के मतदाताओं की जागरूकता और लोकतंत्र के प्रति भारत की प्रतिबद्धिता को दर्शाता है. पूरे विश्व को इस बात को रजिस्टर करना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि देश की सरकार बहुमत से चलती है. देश सर्वमत से चलता है. हमें मिलकर देशवासियों को सभी मुसीबतों से मुक्‍त कराना है. 2024 से पहले देशवासियों को ऊंचाइयों पर ले जाना है. भरोसा बढ़ने से जिम्‍मेदारी ज्‍यादा बढ़ जाती है. मैं बदइरादे और बदनीयती से कोई काम नहीं करूंगा, मेरे शरीर का कण-कण देशवासियों के लिए है.

टिप्पणियाँ