उत्तराखंड की पांचों सीटें भगवा रंग में रंगी. जानिए किसको कितने वोट मिले

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर इस बार भी कमल खिलता नजर आया. बंपर जीत के साथ ही पार्टी ने अब तक का सर्वाधिक मत प्रतिशत हासिल करने का नया रिकार्ड भी बना दिया है. भाजपा को मोदी लहर में 60.7 प्रतिशत मत मिले जो की वर्ष 2014 के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस का वोट शेयर तीन प्रतिशत घटा है. हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने 258729 वोट से अपनी जीत दर्ज की. जबकि नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को 339096 वोटों से पीछे छोड़ा. वहीं पौड़ी गढ़वाल सीट पर भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने 302669 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूूडी को मात दी है. वहीं टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 300586 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को मात दी. बात करें अल्मोड़ा सीट की तो यहां पर भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा ने 232986 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को मात दी है.


किसको मिले कितने वोट


उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर भाजपा के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 665674 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 406945 वोट प्राप्त हुए हैं.
पौड़ी गढ़वाल विधान सभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को 506980 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी 204311 वोट मिले हैं.
टिहरी गढ़वाल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 565333 वोट हासिल हुए हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 264747 वोट प्राप्त हुए हैं.
बात करें नैनीताल विधानसभा सीट की तो यहां पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 772195 वोट प्राप्त हुए हैं. जबकि कांग्रेय प्रत्याशी हरीश रावत को 433099 वोट मिले हैं.
वहीं अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टमटा 444651 ने वोट प्राप्त किए हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टमटा 211665 को वोट मिले हैं.

टिप्पणियाँ