बुधवार को फेसबुक के अधिग्रहण वाली मैसेंजिंग कंपनी व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर नई प्राइवेसी सेटिंग के साथ 'ग्रुप इनवाइट सिस्टम' की घोषणा की है. इसके बाद यूजर्स का इस पर नियंत्रण बढ़ जाएगा कि उन्हें ग्रुप पर कौन जोड़ सकता है और कौन नहीं. व्हाट्सएप यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग के मीनू में व्हाट्सएप ग्रुप्स से जोड़ने के लिए तीन विकल्प दिए जाएंगे- 'माई कॉन्टेक्ट्स', 'नोबडी' और 'एव्रीवन'. यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं. कंपनी ने अपने एक बयान में बताया है कि 'नोबडी' विकल्प का मतलब है कि किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में आपको जोड़ने के लिए आपकी अनुमति की आवश्यकता होगी. और 'माई कॉन्टेक्ट्स' का मतलब होगा कि आपकी फोनबुक में मौजूद कॉन्टेक्ट्स ही आपको किसी ग्रुप में जोड़ सकते हैं.
इसके अलावा 'नोबडी' चुनने वाले यूजर्स को ग्रुप में जोड़ने के लिए निजी चैट में आमंत्रण भेजा जाएगा. जिसमें वह अपनी अनुमति दे सकते हैं. यह आमंत्रण उनके पास तीन दिन तक रहेगा जिसके बाद यह अपने आप निरस्त हो जाएगा. 'एव्रीवन' विकल्प चुनने पर यूजर्स को कोई भी व्यक्ति किसी भी ग्रुप में बिना अनुमति के जोड़ सकता है. जैसा कि फिलहाल अभी चल रहा है. इस नए अपडेट से यूजर्स उन ग्रुप्स से बच सकता है जिनमें वह एड नहीं होना चाहता है. यह नई प्राइवेसी सेटिंग्स जल्द ही लागू हो जाएंगी. और आगामी सप्ताहों में व्हाट्सएप के नवीनतम वर्जन में देखी जा सकेंगी.
इसके अलावा 'नोबडी' चुनने वाले यूजर्स को ग्रुप में जोड़ने के लिए निजी चैट में आमंत्रण भेजा जाएगा. जिसमें वह अपनी अनुमति दे सकते हैं. यह आमंत्रण उनके पास तीन दिन तक रहेगा जिसके बाद यह अपने आप निरस्त हो जाएगा. 'एव्रीवन' विकल्प चुनने पर यूजर्स को कोई भी व्यक्ति किसी भी ग्रुप में बिना अनुमति के जोड़ सकता है. जैसा कि फिलहाल अभी चल रहा है. इस नए अपडेट से यूजर्स उन ग्रुप्स से बच सकता है जिनमें वह एड नहीं होना चाहता है. यह नई प्राइवेसी सेटिंग्स जल्द ही लागू हो जाएंगी. और आगामी सप्ताहों में व्हाट्सएप के नवीनतम वर्जन में देखी जा सकेंगी.
Thnx sir aap hmesa right jaankari daite ho thnx sir
जवाब देंहटाएं