नैनीताल में बर्फबारी के बारे में जानकारी ( snowfall in Nainital )

नैनीताल में बर्फबारी के बारे में जानकारी ( snowfall in Nainital )


वैसे तो गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में नैनीताल में ठंड का मौसम बना रहता है, लेकिन दिसंबर आते-आते नैनीताल का तापमान 0° हो जाता है. तापमान 0° डिग्री सेल्सियस से नीचे आने पर नैनीताल में बर्फबारी शुरू हो जाती है. बर्फबारी के दौरान नैनीताल का तापमान -2° से -4° तक हो जाता है. -4° में हो रही बर्फबारी के दौरान नैनीताल शहर बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.
नैनीताल में बर्फबारी के बारे में जानकारी ( snowfall in Nainital )

कहा जाता है कि दिसंबर से मार्च के बीच जो भी पर्यटक नैनीताल की तरफ घूमने के लिए आते हैं और उस दौरान बर्फबारी होती है तो वह पर्यटक बहुत खुशनसीब होते हैं, जो उस समय बर्फबारी का आनंद लेते हैं. बर्फ की चादर ओढ़े नैनीताल इतना खूबसूरत दिखाई देता है कि कई लोग इसकी तुलना स्विट्जरलैंड से कर देते हैं.
नैनीताल में बर्फबारी के बारे में जानकारी ( snowfall in Nainital )

बर्फबारी के दौरान कई पर्यटक ट्रैकिंग का आनंद भी लेते हैं. बर्फबारी के दौरान ट्रैकिंग करते हुए पर्यटक ऊंचे पहाड़ों की ओर जाते हैं और वहां से पूरे नैनीताल का दृश्य देखकर आनंद लेते हैं.
नैनीताल में बर्फबारी के बारे में जानकारी ( snowfall in Nainital )

आप तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं की बर्फबारी के दौरान नैनीताल कितना खूबसूरत दिखाई देता है. नैनीताल में बर्फबारी होने के बाद निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ जाती है. बर्फबारी के समय नैनीताल जितना खूबसूरत दिखाई देता है उतना ही रिस्की भी होता है.
नैनीताल में बर्फबारी के बारे में जानकारी ( snowfall in Nainital )

यहां घूमने आए कई पर्यटक भारी बर्फबारी के दौरान फस जाते हैं पर्यटकों की गाड़ी भी बर्फबारी के दौरान आगे नहीं बढ़ पाती है. इसीलिए आप दिसंबर से मार्च के बीच नैनीताल आने से पहले मौसम की अच्छे से जानकारी ले लें.
नैनीताल में बर्फबारी के बारे में जानकारी ( snowfall in Nainital )

नैनीताल में बर्फबारी के बारे में जानकारी ( snowfall in Nainital )

टिप्पणियाँ