देहरदून: मसूरी एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतरी. बड़ा हादसा टला

देहरादून रेलवे स्टेशन पर उज्जैनी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना को अभी एक दिन भी नहीं हुआ था कि अगले ही दिन मसूरी एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गईं. गनीमत रही कि ट्रेन में यात्री मौजूद नहीं थे. हादसे की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद बोगियों को ट्रैक से हटाया दिया गया जिसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका. शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे रेलवे स्टेशन पर देहरादून-मसूरी एक्सप्रेस की शंटिंग हो रही थी. इसी बीच रेलवे लाइन में तकनीकी खराबी के कारण तेज धमाके के साथ ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं. जिसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
आनन फानन में स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल सहित तमाम अधिकारी, अभियंता, पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोगियों को पटरी पर लाया गया. इस दौरान दून- हावडा़, दून-अमृतसर, दून-वाराणसी, दिल्ली से आने वाली जनशताब्दी, लिंक एक्सप्रेस, काठगोदाम जैसी ट्रेनों के संचालन में प्रभाव पड़ा. जिसकी वजह से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शंटिंग लाइन के क्षतिग्रस्त होने व मरम्मत कार्यों के चलते दिल्ली, प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म पर लाने में भी काफी परेशानी हुई. जिस वजह से यह ट्रेनें कई घंटे की देरी से देहरादून पहुंचीं. दूसरी ओर दुर्घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने कहा कि दुर्घटना की पूरी जांच की जाएगी यदि दुर्घटना में किसी की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ