मुकेश अंबानी ने किए केदारनाथ बद्रीनाथ के दर्शन. मंदिर के लिए किया बड़ा सहयोग

भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाया. वह कर्नाटक में पांच बीघा जमीन पर बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका स्थापित करने जा रहे हैं जिससे बदरीनाथ और केदारनाथ में अब चंदन की कमी नहीं होगी. उन्होंने शनिवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए. यहां मंदिर समिति से उन्होंने इस विषय में बात की साथ ही इस बात को लेकर समिति और उनके बीच सहमति भी बन गई है. इस वर्ष बदरीनाथ धाम में चंदन और केसर के लिए मुकेश अंबानी ने दो करोड़ रुपए भी मंदिर समिति को दिए हैं. मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. मुकेश अंबानी के साथ रिलायंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश बासी भी मौजूद थे.
करीब बीस मिनट तक अंबानी ने बदरीनाथ मंदिर में चल रही बदरीनाथ में होने वाली पूजाओं में प्रतिभाग किया. गीता पाठ पूजा में भी उन्होंने भाग लिया. पूजा के बाद अंबानी ने बीकेटीसी के अधिकारियों से भेंट की. समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ में चंदन के लिए हर वर्ष मंदिर समिति को तमिलनाडू और कर्नाटक की छान मारनी पड़ती है. मंदिर समिति के सदस्यों ने कर्नाटक में चंदन के प्लांटेशन का प्रस्ताव मुकेश अंबानी के सामने रखा तो अंबानी ने कर्नाटक में पांच बीघा भूमि पर बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका की स्थापना के लिए अपनी सहमति दे दी.
इसके बाद वह केदारनाथ धाम परिसर में पहुंचे और उन्होंने बाबा के स्वयंभू लिंग के दर्शन किए और मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. उन्होंने लकभग 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की. उन्होंने बाबा का अभिषेक कर जलाभिषेक भी किया. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने उन्हें प्रसाद भेट किया. करीब एक घंटे तक बदरीनाथ धाम में रहने के बाद मुकेश अंबानी वापस जाने के लिए देहरादून एयरपोर्ट की ओर लौट गए.

टिप्पणियाँ